हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्रांतर्गत एक किशोरी से जंगल में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ पोक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया है। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- बुर्का पहन कर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने पकड़ा तो..
जानकारी के अनुसार मुखानी निवासी एक युवक ने पुलिस को बताया कि 5 फरवरी को उसकी 17 वर्षीय बहन सामान लेने बाजार गई थी। इसी दौरान गौरव जोशी उसे बहला-फुसलाकर जंगल की ओर ले गया और अपने साथी सुमित रौतेला को भी बुला लिया। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने किशोरी से जंगल में सामूहिक दुष्कर्म किया।
दोनों आरोपियों ने किशोरी को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। किशोरी को रोता देख जब स्वजनों ने कारण पूछा तो आपबीती सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। युवती के भाई ने आरोपियों के खिलाफ मुखानी थाने में तहरीर दी।
आरोपी गौरव और सुमित के खिलाफ धारा 376D और 506 तथा पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। एसओ मुखानी रमेश बोहरा ने बताया कि मेडिकल के बाद छात्रा को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।