शहर में चोरी और डकैती की घटना बढ़ती जा रही है। दिन-प्रतिदिन चोरों के होंसले बुलंद हो रहे हैं। एक ताज़ा ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां बदमाशों ने अंधेरा का फायदा उठाकर महिला से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। यह घटना आज देर शाम की है जब साधना देवी अपने घर से सटे शौचालय का ताला खोलकर बाथरूम में घुसी उसी वक्त बदमाश उसपर झपट गया।
पीड़िता ने बताया कि उसने मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ताकि शोर ना मचा पाए। उसने सभी पहने और जेवरात निकाल लिए और दूसरी तरफ की गली से भाग निकला। असहाय पीड़िता ने इसके बाद चिल्लाने लगी तबतक बहुत देर हो गई थी। बता दें यह घटना गाजीपुर जिले के बरही गांव की है।