शिमला में 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, मामले की छानबीन जारी

राजधानी शिमला में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता 16 साल की है। वहीं वारदात को अंजाम देने वाला आरोपित भी 16 वर्षीय किशोर है। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर न्यू स्टेशन में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पीड़िता और आरोपित दोनों स्कूल के विद्यार्थी हैं।न्यू शिमला पुलिस को पीड़िता की मां ने बताया कि एक नाबालिग लड़के ने उसकी 16 वर्षीय बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं।आरोपित युवक न्यू शिमला थाना क्षेत्र के तहत एक कस्बे के रहने वाला है।

पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस साक्ष्य जुटा रही है।पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर आरोपित के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट की धारा चार के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।