देहरादून में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया, जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज मौजूद रहे। इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत सड़क किनारे एक ठेले पर पहुंचे और रोटी बनाने लगे।
यह भी पढ़ें- पेपर लीक की सीबीआई जांच होगी तो 5 साल तक नहीं होगी परीक्षा- सीएम पुष्कर धामी
बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत जनता के बीच खासे लोकप्रिय है और अलग-अलग रंगों में नजर आते रहते हैं। देहरादून में प्रदर्शन के दौरान हरीश रावत सड़क किनारे एक ठेले पर पहुंचे और रोटी बनाने लगे। जिस रोटी का मूल्य पहले पांच रुपए का था हरीश रावत द्वारा बनाने के बंद वह 20 रुपए में नीलाम हो गई।
पूर्व सीएम ने कहा कि वह हमेशा स्ट्रीट फूड को और राज्य के स्थानीय खाने को बढ़ावा देते है। यही वजह है कि उन्होंने इस बार भी ऐसा किया। हरदा ने कहा कि स्ट्रीट फूड और स्थानीय फूड को सभी लोगों को प्रमोट करना चाहिए, इससे काफी लोगों की आजीविका चलती है। इसलिए मैं आज यह खड़ा हुं।
धामी सरकार के खिलाफ़ युवा कांग्रेस की ललकार! रैली के दौरान #विमला_बहन जी के ढाबे पर रोटी बनाने का मौका मिला।https://t.co/kMtwGPOFiS#विमला_जी_की_रोटी_जिंदाबाद pic.twitter.com/5t2SbHdYzw
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) February 21, 2023