सीमांत जनपद उत्तरकाशी से दुखद खबर सामने आ रही है जहां सड़क हादसे में वन रेंजर की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: (बड़ी खबर) 11 अप्रैल से 30 हजार प्राथमिक शिक्षकों को मिलेगा टेबलेट
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अस्सी गंगा घाटी क्षेत्र में वन कर्मी भ्रमण पर निकले थे। इसी दौरान संगमचट्टी मोटर मार्ग पर स्थान रवाड़ा के पास वाहन पलट गया। वाहन में तीन लोग सवार बताए जा रहे हैं। हादसे में बड़ाहाट वन विभाग के रेंजर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और 108 आपातकालीन सेवा घटना स्थल के लिए रवाना हुए।
हादसे में घायल दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। हादसे में 2018 बैच के वन क्षेत्राधिकारी शंकर आनंद भट्ट की मौत हो गई।
Responses (0 )