उत्तरकाशी: इस जगह पार्किंग किया वाहन तो भरना पड़ेगा जुर्माना

10
उत्तरकाशी: इस जगह पार्किंग किया वाहन तो भरना पड़ेगा जुर्माना

उत्तरकाशी जनपद को जाम मुक्त करने के लिए उत्तरकाशी पुलिस लगातार क्रियाशील है। ऐसे में यदि आप अपना वाहन कहीं भी खड़ कर देते हैं तो ठहरिए , यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। उत्तरकाशी पुलिस ने भटवाडी टैक्सी स्टैण्ड से संस्कृत महाविद्यालय तक नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया है ऐसे में यदि आप यहां अपना वाहन पार्क करते हैं तो आपके खिलाफ चलानी कार्रवाई की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में ऑल वेदर रोड के टनल में भू धंसाव, जाने खबर की सच्चाई

उत्तरकाशी पुलिस के अनुसार उत्तरकाशी में भटवाडी टैक्सी स्टैण्ड से संस्कृत महाविद्यालय तक लोगों द्वारा रोड के दोनो साईड वाहनों को पार्क किया जाता है, जिससे यातायात बाधित रहता है और लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। जिसे देखते हुए जनपदीय पुलिस द्वारा जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए क्षेत्र को नो पार्किंग जोन बनाया गया है।

आगामी चारधाम यात्रा सीजन को देखते हुए उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार उक्त रोड/मार्ग पर सुगम/निर्वाध/सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु भटवाडी टैक्सी स्टैण्ड से संस्कृत महाविद्यालय तक(जल संस्थान वाली साईड) को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है।

उत्तरकाशी पुलिस ने आम जनमानस से अपील की है कि वाहन को जल संस्थान वाली साईड पार्किंग ना करें और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने मे पुलिस का सहय़ोग करें। नियमों का उल्लघंन करने पर चालानी कार्रवाई की जायेगी।