उत्तरकाशी: शराब के नशे में रास्ता भटका व्यक्ति, पैर फिसलने से खाई में गिरा

1504

नशे की लत मानव मास्तिष्क की कोशिकाओं को नष्ट कर व्यक्ति को मानसिक रूप से दिव्यांग बना देती है। जिसके परिणामस्वरूप नशे में मनुष्य सही ग़लत का फैसला नहीं कर पाता जो कई बार खतरनाक साबित हो जाता है। ऐसा ही कुछ उत्तरकाशी में देखने को मिला जहां शराब के नशे में व्यक्ति रास्ता भटक गया और पैर फिसलने से खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर व्यक्ति का संकुशल रेस्क्यू किया। फिलहाल व्यक्ति की हालत सही बताई जा रही है।

सोमवार को उत्तरकाशी पुलिस को सूचना मिली कि दिलसौड़ निकट जोशियारा बैराज के पास एक व्यक्ति खाई में फंसा हुआ है। सूचना मिलने पर उनि. प्रकाश राणा, प्रभारी चौकी बाजार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पहुँचकर खाई मे फंसे व्यक्ति बुद्धि सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी कोटी, उत्तरकाशी, उम्र 40 वर्ष को सुरक्षित रेस्क्यू कर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी पहुँचाया गया। जहां व्यक्ति की स्थिति सामान्य है।

बताया जा रहा है कि बुद्धि सिंह शराब पीने का आदी है और कल शाम घर जाने के लिए निकला था लेकिन नशे में होने की वजह से रास्ता भटक गया और पैर फिसलने के कारण खाई में जा गिरा। रात भर व्यक्ति खाई में फंसा रहा। सुबह जब स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को खाई में देखा तो पुलिस को सूचना दी जिसे बाद व्यक्ति का रेस्क्यू किया गया।