किसान से जुड़ी खबरें और फार्मर्स संबंधित लेटेस्ट अपडेट

किसान से जुड़ी लेटेस्ट खबरें: किसान (Farmers) देश की रीढ़ की हड्डी की तरह काम करता है। अन्न उगा कर वह देश और दुनिया के अरबों लोगों का पेट भरता है। ऐसे सभी देशों में किसानों को प्राथमिकता दी जाती है। भारत में भी हर साल किसानों के विकास और उन्नति के लिए विभिन्न योजनाओं चलाई जाती है। किसान योजना से जुड़ी खबरें पाने के लिए हिन्दू लाइव के इस ब्लाग के साथ जुड़े रहें। हम इसे हर नई योजना और किसान संबंधित न्यूज़ के साथ अपडेट रखने का प्रयास करेंगे।

किसान से संबंधित पहली ख़बर: किसान सम्मान निधि में बदलाव की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि इस योजना के तहत किसान सालाना ₹9000 की आर्थिक सहायता पा सकते हैं। बजट 2024 में वित्त मंत्री सीतारमण ने किसान सम्मान निधि का बजट 30 फीसदी की दर से बढ़ाने की घोषणा की थी। जो सालाना लगभग 80 हजार करोड़ रुपए होता है।

किसान से जुड़ी दूसरी खबर: पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी गई है। यह राशि सीधा बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई है। स्टेटस चेक करने के लिए इस लेख को पढ़ें।

किसान संबंधी तीसरी ख़बर: यह महत्वपूर्ण खबर मौसम विभाग ने दी है। जो जुलाई महीने में किसानों का चेहरा खिला-खिला देगी। जी हां मई-जून में भीषण गर्मी और हीटवेव ने खेती-बाड़ी पर खासा असर डाला था लेकिन अब जुलाई में झमाझम बरसात से खेतों में वापस हरियाली लौट आ गई है।

किसान से जुड़ी अन्य खबरें