भारत बनाम न्यूजीलैंड अंडर-19 वर्ल्डकप के पहले सुपर सिक्स मुकाबले में शतकीय पारी खेलने वाले मुंसीर खान की बदौलत टीम ने मैच जीत लिया। इस विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में मुसीर खान रैंकिंग में शीर्ष पर विराजमान हैं। उन्होंने पहले सुपर सिक्स के फाइनल में भी शतकीय पारी खेलकर कीवी टीम को धराशाई कर दिया।
उन्होंने अपनी बेटिंग के दौरान खूब छक्के और चौके जड़े। इस दौरान उन्होंने एक हेलीकॉप्टर छक्का लगाया, जिसे देखकर फैन्स को पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की याद आ गई। सोशल मीडिया पर मुशीर के इस शाट का क्लिप वायरल हो रहा है। हेलिकॉप्टर शॉट को महेंद्र सिंह धोनी ने इतना फैमस कर दिया था कि आज कोई भी नया प्लेयर इसे खेलता है तो, माही के फैन्स उसे उनसे जोड़ देते हैं।
https://twitter.com/ballebazz45/status/1752297481877283272?t=T8G9Jx4JdWhWO3yENh3-Gw&s=19
बीते कल खेले गए फाइनल मुकाबले में मुशीर खान ने 126 गेंदों पर 131 रन बनाए। इस इनिंग में 13 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं गेंदबाजी में सौमी पांडे ने क़माल दिखाया। सौमी ने 10 ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट झटके।