Hindu LiveHindi News, Tech News, Auto and Cars News

DUSU election result 2023: ABVP की बड़ी जीत, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर दी बधाई

Dehli University News: डीयूएसयू का इलेक्शन रिजल्ट (DUSU election result 2023) घोषित हो गया है। जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तीन सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है, वहीं एनएसयूआई को भी एक सीट पर सफलता मिली है। चार साल बाद हुए इस छात्रसंघ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ईकाई एवीबीपी (AVBP) ने … Read more

0
1
Dehli University News: डीयूएसयू का इलेक्शन रिजल्ट (DUSU election result 2023) घोषित हो गया है। जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तीन सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है, वहीं एनएसयूआई को भी एक सीट पर सफलता मिली है। चार साल बाद हुए इस छात्रसंघ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ईकाई एवीबीपी (AVBP) ने सबसे बड़े पद अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पर बड़ी जीत दर्ज कर ली है। वहीं कांग्रेस ईकाई वाली एनएसयूआई को उपाध्यक्ष पद सफलता हाथ लगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव परिणाम (DUSU election result 2023) घोषित होने के बाद एवीबीपी ने ट्वीट कर विजयी होने की सूचना दी। ABVP Delhi ने ट्वीट कर लिखा कि "राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी"। इस जीत पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर एबीवीपी (ABVP) को दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में चारों सीटों पर विजय प्राप्त करने बधाई दी। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्हें एवीबीपी की जीत का श्रेय दिया। उन्होंने लिखा कि "राहुल गांधी के दिल्ली यूनिवर्सिटी दौरे से ही एवीबीपी के वोटरों में इजाफा हुआ" https://twitter.com/ABVPDelhi/status/1705502650324947237?t=F0U_glFFYxBmnnk4UKrzSw&s=19 जीत दर्ज करने के विश्वविद्यालय के उत्तरी कैंपस में एवीबीपी कार्यकर्ताओं ने खूब जश्न मनाया। एवीबीपी के अध्यक्ष पद प्रत्याशी तुषार डेढ़ा ने 21,555 मतों के साथ जीत दर्ज की। वहीं एनएसयूआई अध्यक्ष प्रत्याशी को कुल 21,555 वोट मिले। इसके साथ ही 2,379 छात्रों ने नोटा विकल्प चुना।
E
WRITTEN BY

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.