मुस्लिम फंड के नाम पर करोड़ों रुपए लेकर संचालक फरार, अब्दुल रज्जाक समेत तीन गिरफ्तार

218
मुस्लिम फंड के नाम पर करोड़ों रुपए लेकर संचालक फरार

हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर क्षेत्र में अब्दुल रज्जाक ने मुस्लिम फंड के नाम से चिट फंड कंपनी खोलकर पहले लोगों से रुपए जमा कराता रहा और फिर करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गए। मुस्लिम फंड के संचालक के भागने की खबर से लोगों में हड़कंप मच गया और कोतवाली पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी मुस्लिम फंड संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

युवकों को दिया था काम  

हरिद्वार के नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार के अनुसार ज्वालापुर क्षेत्र के ग्राम सराय निवासी अब्दुल रज्जाक बीते कई सालों से मुस्लिम फंड नाम से चिट फंड कंपनी खोल रखी थी और लोगों से पैसा जमा करवाता रहता था। बकायदा इसके लिए कुछ युवकों को पैसा इकट्ठा करने के काम पर लगाया था।

इस्लाम की मान्यता का उठाया फायदा 

माना जाता है कि मुस्लिम समुदाय में ब्याज का पैसा हराम माने जाने की वजह से बहुत मुसलमान अपना पैसा बैंकों में जमा नहीं कराता। इन्हीं बातों का फायदा उठाकर अब्दुल रज्जाक ने अपने क्षेत्र में हजारों लोगों से मुस्लिम फंड में करोड़ों रुपए जमा कराए थे। कंपनी में बैंक की तरह लेन-देन होता था और बकायदा बैंक की तरह लोगों को पासबुक भी बांटी थी।

 

इस तरह हुआ शक 

दरअसल बीते कुछ दिनों से अब्दुल रज्जाक का कोई एजेंट लोगों से रुपए जमा कराने नहीं पहुंचे तो शक होने पर लोग उसके कार्यालय और घर पहुंचे। वहां की स्थिति देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कार्यालय और घर पर लोगों को ताले जड़े मिले। संचालक के भागने की खबर से निवेशकों में हड़कंप मच गया। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हजारों लोग कोतवाली पहुंचे और न्याय की गुहार लगाने लगे।

मुस्लिम फंड संचालक गिरफ्तार

मामले की जांच करते हुए पुलिस को आखिरकार सफलता हासिल हुई और आरोपी मुस्लिम फंड संचालक अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार कर लिया है। अब्दुल रज्जाक के साथ दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में पता चला कि मुस्लिम फंड 1998 से संचालित किया जा रहा था और लोग इसमें बगैर ब्याज का जमा कर रहे थे। जिसका फायदा उठाकर रज्जाक और उसके साथ प्रोपर्टी खरीद कर निजी लाभ ले रहे थे।

गिरफ्तार आरोपी

  •  अब्दुल रज्जाक पुत्र सरफू नि० ग्राम सराय थाना ज्वालापुर हरिद्वार
  • नसीम उर्फ मुन्ना पुत्र जिन्दे हसन नि० ग्राम सराय थाना ज्वालापुर हरिद्वार
  • मशरूर पुत्र इरसाद अली नि0 ग्राम सराय थाना ज्वालापुर हरिद्वार |