Dehradun News: मूसलाधार बारिश बनी आफ़त, रिस्पना नदी में आई बाढ़
देहरादून. राजधानी में बीते कल हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। रिस्पना नदी का जलस्तर बढ़ने से रायपुर के कई इलाकों में मिट्टी और मलवा भर गया। दरअसल मसूरी के नीचे बसे रायपुर में बहने वाली रिस्पना नदी का अचानक जलस्तर बढ़ गया, जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। सड़कें और गलियां कचरे और कीचड़ से भर गई।
सुबह तड़के शांति बिहार स्थित कई आवासीय मकानों में पानी और मलवा घुस गया। कई घरों की सुरक्षा दीवार समेत नदी को पार करने वाली पुलिया ध्वस्त होने की सूचना भी मिली।
इस मूसलाधार बारिश से शांति बिहार में सबसे ज्यादा नुक्सान पहुंचा, यहां नदी के कटाव से आधा से ज्यादा सड़क बह गई। सुबह मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई।