भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने ऐसा इतिहास रच दिया जो अभी तक भारत के पुरुष टीम के किसी गेंदबाज नहीं कर पाया। जी हां दीप्ति शर्मा T20 CRICKET में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गई है जबकि भारत के स्पिनर यजुवेंद्र चहल अभी तक केवल 91 विकेट ले पाए हैं।
यह भी पढ़ें- WPL 2023 में उत्तरकाशी की मानसी जोशी दिखाएंगी दम, इस टीम ने लगाया दांव
दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
Women T20 World Cup में दीप्ति शर्मा का शानदार प्रदर्शन जारी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 14वें ओवर में Deepti Sharma ने टेलर और केंपबेल को शिकार बनाया। 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर दीप्ति शर्मा ने फ्लेचर को आउट कर टी ट्वेंटी क्रिकेट में इतिहास रच दिया है।
100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज
T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 100 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज दीप्ति शर्मा बनी। पुरुष टीम में यजुवेंद्र चहल ने सर्वाधिक विकेट लिए हैं। चहल ने 91 विकेट लिए हैं। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो दीप्ति के बाद पूनम यादव ने 72 मैचों में 98 विकेट हासिल किए हैं जबकि राधा यादव ने 65 मैचों में 67 विकेट लिए हैं।
वेस्टइंडीज को हराया
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका में महिला टी-20 विश्व कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद 15 फरवरी को भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 6 विकेट खोकर 118 रन ही बना पाई, जिसमें टेलर ने 42 रनों की पारी खेली।
119 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत आक्रामक रही और दो ओवरों में स्कोर बोर्ड पर 28 रन जड़ दिए। पावरप्ले खत्म होने तक भारतीय टीम दो विकेट खोकर 42 रन बना चुकी थी। भारतीय टीम ने 18.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल किया और वेस्टइंडीज टीम को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।