Ipl 2023 में CSK ने अपने सातवें मुकाबले में धमाल मचा दिया। इस मैच में सीएसके ने बल्लेबाजी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अपना पूरा दम लगा दिया। सीएसके बल्लेबाजों ने अपने गगनचुंबी छक्कों की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 235 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया तो गेंदबाजों ने कोलकाता के बल्लेबाजों के विकेट की गलियां उधेड़ कर मैच अपने नाम किया। इस पूरे मुकाबले में कोलकाता के पाले में मैच कहीं जाता हुआ नजर नहीं आया। रिंकू सिंह और जेसन रॉय ने कोलकाता फेंसके थोड़ी बहुत उम्मीदें जगाई थी लेकिन सीएसके गेंदबाजी ने उनको चलता कर कोलकाता को इस मैच से दूर कर दिया।