भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए अन्तिम और निर्णायक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 36 रनो से पराजित कर दिया है और पांच टी-ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला को 3-2 से अपने नाम कर दिया है।

इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान कोहली और रोहित शर्मा की शानदार पारीयो की बदौलत दो विकेट गंवाकर 224 रनों का विशाल काय स्कोर खड़ा किया।
डेविड मलान और बटलर ने भी शानदार अर्धशतक जड़े
ज़बाब में इंग्लैंड टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 188 रन ही बना सकी और 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड 13 ओवरों में 130 रन बना लिए थे और एकमात्र विकेट गंवाया था और मैच में काफी आगे था लेकिन भुवनेश्वर और ठाकुर ने लगातार दो ओवरों में तीन विकेट लिए और मैच का रुख पलट दिया।

इंग्लैंड टीम के लिए डेविड मलान ने 33 गेंदों में श्रृंखला का पहला तथा करियर का दसवां अर्धशतक पूरा किया उन्होंने अपनी पारी में 46 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन बनाए और नौ चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने अपने T-20 केरियर में एक हज़ार रन भी पूरे कर लिए हैं
तो वही सलामी बल्लेबाज बटलर ने 30 गेंदों में टी-ट्वेंटी केरियर का बारहवां अर्धशतक पूरा किया उन्होंने टीम के लिए 52(34) रनों की उपयोगी पारी खेली। जिसमें उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए ।
भुवनेश्वर कुमार और ठाकुर भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज
भारतीय टीम के लिए अनुभवी तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने चार ओवरों के स्पेल में 15 रन खर्च किए और दो बहुमूल्य विकेट चटकाए ।
शार्दुल ठाकुर ने अपने स्पेल के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पहले बेरिस्टो और अन्तिम गेंद पर सेट बल्लेबाज मलान को पेवलियन भेजकर भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई। उन्होंने 45 रन खर्च किए और तीन सफलताएं हासिल की ।
हार्दिक पांड्या और नटराजन को भी एक-एक विकेट मिला।