भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच T-20 मैचों की श्रृंखला का अन्तिम और निर्णायक मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड टीम के कप्तान मोर्गन ने अहम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

अन्तिम और निर्णायक मुकाबला
दोनों टीमों के दृष्टिकोण से यह मैच महत्वपूर्ण होने वाला है। आप को बता दें कि सीरीज में अब तक 2-2 से बराबरी पर है और जो भी टीम इस निर्णायक और अन्तिम मुकाबला जीतेगी वही टीम श्रृंखला को अपने नाम कर देगी।
इंग्लैंड ने भारत को श्रृंखला के पहले मैच में 8 विकेट से करारी हार थमाई । तो वही दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड को सात विकेट से हराया। तीसरे टी-ट्वेंटी में इंग्लैंड ने आठ विकेट से भारत पर जीत दर्ज की।
18 मार्च को खेले गए चौथे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड पर रोमांचक जीत हासिल की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए जबाब में इंग्लैंड टीम 177 रन ही बना सकी और आठ रनों से हार का सामना करना पड़ा।
भारत प्लेयिंग इलेवन में एकमात्र बदलाव
भारतीय टीम ने आज प्लेइंग इलेवन में एकमात्र बदलाव किया हैं टीम ने बल्लेबाज के एल राहुल की जगह लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज टी-नटराजन की वापसी हुई है
दोनों टीमों की प्लेयिंग इलेवन इस प्रकार है।
भारत:भारत : रोहित शर्मा,विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, नटराजन
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेट कीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड