भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हैं तीन वनडे वनडे मैचों की श्रृंखला का पहला मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट गंवाए 317 रन बनाएं टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान कोहली ने क्रमशः 98 और 56 रन बनाएं। तो वही अन्त में राहुल 62*(43) और के पांड्या 58*(31) रनों की ताबड़तोड़ पारियां खेली।
शिखर धवन शतक से चूके, विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी
इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर उतरे और उन्होंने 106 गेंदों में 98 रनों की उपयोगी पारी खेली हालांकि धवन अपने कैरियर का 18वां शतक से मात्र दो रन से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी में ग्यारह चौके और दो छक्के जड़े।

शिखर धवन ने रोहित शर्मा 28(42)के साथ पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े तो वही दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली 56(60)के साथ 104 गेंदों में 105 रनों की साझेदारी निभाई
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 56 रनों की शानदार पारी खेली उन्होंने भी अपनी अर्धशतकीय पारी में छह चौके लगाए। अच्छी लय में दिख रहे कोहली तेज गति से रन बना रहे थे कोहली मार्क वुड की गेंद पर मोइन अली के हाथों कैच आउट हुए।
के एल राहुल और कुर्णाल पांड्या की ताबड़तोड़ पारी
205 रनों पर पांच विकेट खोने के बाद मैदान पर उतरे राहुल और के पांड्या ने छठे विकेट के लिए 57 गेंदों में 112 रन जोड़े। के पांड्या ने मात्र 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया उन्होंने अपनी इस पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े।

तो वही राहुल ने भी 39 गेंदों में अपने वनडे करियर का 9 वा अर्धशतक पूरा किया उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए।
इंग्लैंड टीम के लिए मार्क वुड ने करायी वापसी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहला विकेट 64 रनों पर गंवाया। लेकिन उसके बाद कोहली और धवन ने शतकीय साझेदारी निभाई और भारत को 32 ओवरों के खेल में 169/1 रनों के साथ अच्छी स्थिति में पहुंचाया और उसके बाद 36 रनों के अन्तराल में चार महत्वपूर्ण विकेट गंवाए।
पारी के 33वें ओवर में कप्तान मोर्गन ने अपने सबसे सफल गेंदबाज मार्क वुड को गेंद थमाई और वुड ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और पहली ही गेंद पर विराट कोहली का बहुमूल्य विकेट चटकाया। शतकीय साझेदारी तोड़ने के बाद क्रीज पर उतरे अय्यर को भी अपने अगले ओवर में पेवलियन वापस भेजा।
इंग्लैंड टीम के लिए मार्क वुड ने दो सफलताएं हासिल की तो वही सफल गेंदबाज बेन स्टोक्स ने 8 ओवरों में मात्र 36 रन खर्च किए और तीन बहुमूल्य विकेट चटकाए।