उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। मुस्लिम व्यक्ति ने महिला को झांसे में लेकर उसकी तीन नाबालिग बेटियों धर्मांतरण कर बिजनौर के चांदपुर स्थित एक मदरसे में दाखिला करवा दिया। बच्चियों की नानी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देहरादून की बुजुर्ग महिला ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि उसकी बेटी की शादी करीब 9 वर्ष पूर्व दून निवासी सोनू वर्मा से हुई थी। जिससे उसकी तीन बेटियां हैं। पारिवारिक विवाद की वजह से 1 साल पहले उसकी बेटी अपनी तीनों नाबालिग बेटियों के साथ मायके आकर रहने लगी।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: धर्मांतरण मामले में मसूरी के पादरी और पत्नी का नाम शामिल
इसी दौरान महिला की बेटी की जान पहचान एक कबाड़ी हाशिम निवासी नया गांव से हुई। कुछ समय बाद वह महिला की बेटी और उसके तीनों बच्चियों को अपने साथ ले गया। इसी दौरान बुजुर्ग महिला को पता चला कि तीन नाबालिग बच्चियों का धर्मांतरण कर बिजनौर के चांदपुर स्थित मदरसे में उनका दाखिला करा दिया गया। जिसके बाद बुजुर्ग महिला तीनों बच्चियों को वापस लेकर आई तो विवाद होने लगा। बुजुर्ग महिला ने धर्मांतरण और मारपीट को लेकर हाशिम के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस में तहरीर दी है।