अजेंद्र अजय क़ो सीएम धामी ने दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

387
अजेंद्र अजय क़ो सीएम धामी ने दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें विशेष प्रतिनिधि के रूप में नामित किया है। 

यह भी पढ़ें- Uttarkashi Weather: गंगोत्री व यमुनोत्री धाम समेत कई इलाकों में बर्फवारी 

जोशीमठ के पुनर्वास संबंधी कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए मुख्यमंत्री के विशेष प्रतिनिधि के तौर पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को नामित किया गया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से यह आदेश जारी किए गए। वह प्रतिदिन मुख्यमंत्री कार्यालय को जोशीमठ में चल रहे राहत कार्यों का ब्यौरा देंगे।

पांच लाख का सौंपा चेक 

श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर जोशीमठ भूधंसाव क्षेत्र में प्रभावितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹500000 का चेक सौंपा। यह धनराशि मंदिर समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष किशोर पवार के 1 माह के वेतन तथा अधिकारी और कर्मचारियों के 1 दिन के वेतन से दी गई है।