Scorpio को मात देने मार्केट में आ गई Citroen Basalt SUV Coupe ,जाने क्या है पीछे की वजह भारत के फोरव्हीलर गाड़ियों को बाजार में इन दिनों एसयूवी की भारी मांग देखी जा रही है। विभिन्न कंपनियां अपने शानदार फीचर्स और किफायती कीमतों के साथ नए मॉडल पेश करने में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में सिट्रोन ने अपनी नई Citroen Basalt SUV Coupe को लॉन्च किया है,आइये इसके बार में और जानकारी को प्राप्त करते है इसके लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़िए .
Scorpio को मात देने मार्केट में आ गई Citroen Basalt SUV Coupe ,जाने क्या है पीछे की वजह
Citroen Basalt SUV का इंजन
Citroen Basalt SUV में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन उपलब्ध है, जो 82 bhp की पावर देता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिससे ड्राइविंग अनुभव और भी सहज बनता है। इसके अलावा, इस कार में एक 1.2-लीटर टर्बो यूनिट इंजन भी शामिल है, जो 110 bhp की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर के साथ काम करता है, जो तेज और सुचारू गियर शिफ्टिंग सुनिश्चित करता है।
READ MORE : सैमसंग को तगड़ी टक्कर देने आ रहा है Motorola ThinkPhone 25, मिलेंगे आधुनिक फीचर्स
Citroen Basalt SUV के फीचर्स
इस एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो, Citroen Basalt SUV में 10.25 इंच की टचस्क्रीन और 7-इंच का डिजिटल डिस्प्ले शामिल है, जो डैशबोर्ड को और भी स्मार्ट बनाता है। इसके अलावा, इसमें वायरलेस चार्जिंग, रियर कैमरा और 6 एयरबैग्स जैसे सुरक्षा फीचर्स भी दिए गए हैं।
Scorpio को मात देने मार्केट में आ गई Citroen Basalt SUV Coupe ,जाने क्या है पीछे की वजह
इस गाड़ी की किमत के बारे में
इस गाड़ी की किमत की बात करे तो आपको बता दे शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये रखी गई है। यदि आप इस एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह गाड़ी आप के नजदीकी शोरूम में उपलब्ध हो जाएगी जिसे आप आसान किस्तों के माध्यम से खरीद सकते हो .
