Hindu LiveHindi News, Tech News, Auto and Cars News

कल से शुरू होगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं, देखें ताजा अपडेट

सेंटर बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की परीक्षाएं कल यानी 15 फरवरी से शुरु होने वाली है। 39 लाख से अधिक बच्चे इस बार अपना बोर्ड एग्जाम को देंगे। परीक्षाएं 26 राज्यों में आयोजित की जाएगी जिनमें राजधानी दिल्ली में 5,80,192 छात्र परीक्षाओं में शमिल होंगे। यहां कुल 877 केंद्र बनाए गए है। परीक्षा को … Read more

0
2
कल से शुरू होगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं, देखें ताजा अपडेट
सेंटर बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की परीक्षाएं कल यानी 15 फरवरी से शुरु होने वाली है। 39 लाख से अधिक बच्चे इस बार अपना बोर्ड एग्जाम को देंगे। परीक्षाएं 26 राज्यों में आयोजित की जाएगी जिनमें राजधानी दिल्ली में 5,80,192 छात्र परीक्षाओं में शमिल होंगे। यहां कुल 877 केंद्र बनाए गए है।

परीक्षा को लेकर अपडेट

परीक्षा 10:30 बजे से शुरू होगी। छात्रों को 10:00 बजे से पहले परिक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली में किसान आंदोलन के चलते जाम की स्थिति से बचने से लिए मेट्रो का इस्तमाल करने की सलाह दी गई है। साथ ही समय पर घर से निकलने की बात कहीं है। बोर्ड के छात्रों से अनुरोध किया गया है कि वे स्थानीय परिस्थितियों, यातायात, मौसम की स्थिति, दूरी आदि को ध्यान में रखे। सुबह 10.00 से पहले परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए अपनी यात्रा की योजना बनाएं। 10.00 बजे बार परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
E
WRITTEN BY

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.