उत्तराखंड: बेकाबू कार चालक ने स्कूटी सवार दो लड़कियों को मारी टक्कर, एक की मौत

41
उत्तराखंड: बेकाबू कार चालक ने स्कूटी सवार दो लड़कियों को मारी टक्कर, एक की मौत

देश की राजधानी दिल्ली के कंझावला कांड की खबर जिसने सुनी वह हैरान रह गए। अभी यह घटना लोगों के दिलो-दिमाग से उतरी नहीं कि ऐसी ही वीभत्स घटना उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से आ रही है जहां बेकाबू टाटा सफारी चालक ने स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी और युवती के सड़क पर गिरने के बाद रौंदते हुए फरार हो गए। हादसे में एक युवती की मौत तथा एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा कि जिस टाटा सफारी ने युवतियों को टक्कर मारी उस पर पुलिस लिखा हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस ने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर को ट्रैस करते हुए चालक को गिरफ्तार और वाहन को सीज कर लिया है।

स्कूटी को टक्कर

 

जानकारी के अनुसार रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी हर्षिता वर्मा पुत्री संजीव वर्मा नोएडा में मल्टीनैशनल कंपनी मेंएचआर हेड के पद पर सेवारत थी और होली की छुट्टी के लिए घर आई थी। बुधवार को होली खेलने के बाद हर्षिता स्कूटी से अपनी सहेली को छोड़नेे  जा रही थी। जैसे ही स्कूटी हीरा नगर केवीएम स्कूल के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार टाटा सफारी ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवतियां सड़क पर गिर पड़ा लेकिन वाहन चालक रुकने की बजाय हर्षिता को रौंदते हुए फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों युवतियों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने हर्षिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी युवती की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- चंपावत: सड़क हादसे में तीन ग्रामीणों की मौत दो घायल

बताया जा रहा है कि जिस वाहन द्वारा स्कूटी को टक्कर मारी गई उस पर पीछे पुलिस का स्टीकर लगा था। मौके पर मौजूद लोगों ने वाहन चालक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहा। हांलांकि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार देर शाम तक पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया था और वाहन को सीज किया था लेकिन अभी तक चालक का नाम व पता उजागर नहीं किया गया है।