कार निर्माता कंपनी महिंद्रा की पकड़ भारतीय बाजार में काफी मजबूत है। भारत का स्वदेशी आटोमोटिव मैनुफैक्चरिंग ब्रांड होने के साथ कंपनी की बिल्ड क्वॉलिटी के लोग दीवाने हैं। युवाओं पर सबसे ज्यादा ज्यादा असर हुआ वह है कंपनी की 'Mahindra Thar'. इस कार का मार्केट में इतनी डिमांड है कि कंपनियों बनाते बनाते थक गई है। एक महिंद्रा की एकमात्र एसयूवी है जिसे ऑफ रोडिंग की बादशाह माना जाती है।