Oppo A95 फ़ोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, DSLR की टक्कर का है कैमरा

Oppo A95: बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के बजट स्मार्टफोन की दुनिया में ओप्पो का नाम सबसे पहले आता है। चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी Oppo ने भारतीय बाजार में एंट्री करते ही सेल्फी खींचने का नजरिया ही बदल दिया था। अब कंपनी अपने बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जी हां यह फोन 5G सपोर्ट करता है साथ ही मोबाइल में कई धांसू फीचर्स है।

मोबाइल के ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्रॉयड के नवीनतम वर्जन Android 15 के साथ आता है। जिसमें ओप्पो के लेटेस्ट UI ने चार चांद लगा दिए हैं। परफार्मेंस और लुक के मामले में इस फ़ोन ने कई महंगे स्मार्टफोन को पीछे छोड़ दिया है। फोन में लगे Snapdragon 778G प्रोसेसर और 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले व्यूइंग एक्सपीरियंस खास बनाता है।

Oppo A98 Price in india
Image Credit @GizmoTech

कीमत

OPPO A98 नाम से लांच हुए इस फ़ोन की कीमत 12,999 हो गई है। जो 8 GB RAM तथा 12 GB RAM के दो वेरिएंट्स के साथ मार्केट में लांच किया गया है। साथ ही 256 GB का डिस्क स्पेस फोन की स्टोरेज क्षमता भी बढ़ाता है।

क्या है अन्य खासियतें

ओप्पो के इस मोबाइल पर 108 मेगापिक्सल का जबरदस्त कैमरा सेट‌अप प्रोवाइड किया गया है। जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ फोटो क्लिक करता है।