Uttarakhand News: 25 अक्टूबर तक संपन्न होंगे निकाय चुनाव
उत्तराखंड में 2024 के निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूर्व में दिए गए आदेशों के अनुपालन में जानकारी मांगी है। कोर्ट ने पहले सरकार से पूछा था कि प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कब तक हो जाएगी और निकाय चुनाव कब तक कराए जाएंगे।
मंगलवार को शहरी विकास के अपर सचिव नितिन सिंह भदौरिया कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने अदालत को बताया कि इस महीने के अंत या फिर सितंबर के पहले सप्ताह तक राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कर दी जाएगी।
सरकार की ओर से महाधिवक्ता एस.एन. बाबुलकर ने कोर्ट को बताया कि लोकसभा चुनाव की वजह से तय समय में निकाय चुनाव नहीं हो पाए। राज्य प्रशासन लोकसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त था और उसके बाद मानसून के कारण राहत और बचाव कार्यों में जुटना पड़ा। ऐसे में सरकार निकाय चुनाव नहीं करा पाई। अब सरकार 25 अक्टूबर तक निकाय चुनाव कराने के लिए तैयार है।