Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2024: देखें पूरी भर्ती डीटेल
क्या आप भी बिहार के रहने वाले हैं और किसी सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं! तो यह आपके लिए एक खुशखबरी है। बिहार में बाल संरक्षण विभाग की तरफ़ से एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमे इच्छुक आवेदक से आवेदन मांगे जा रहे है। जिसमें आप भी आवेदन कर सकते है।
Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai भर्ती के लिए कैसे आप आवेदन कर सकते है। अंतिम तिथी क्या है व किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इसके अलावा भर्ती के लिए कौन पात्र होगा सहित सम्पूर्ण जानकारी के पूरा लेख पढ़ें।
Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2024 के लिए पात्रता
- आवेदक बिहार का मूल निवास होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 20 से 45 साल के बीच होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है इसके लिए पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है।
Manager/Co-ordinator पद पर आवेदन के लिए आवेदक के पास Law या समकक्ष फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
Social Worker-cum-Early Child Educator: इसके लिए आवेदक के पास Social वर्क की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कोई अनुभव की जरुरत नहीं है।
Nurse: इसके लिए आवेदन के पास नर्सिंग ने डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए। और कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए।
Doctor (Part Time): इस पोस्ट के लिए आवेदक के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए।
Chowkidar: इस पद के लिए जो आवेदक आवेदन करना चाहता है, वो पढ़ा लिखा होना चाहिए।
Important Dates
- Application Start Date: 17 जुलाई 2024
- Application End Date: 5 अगस्त 2024
सैलरी
Post Name | Salary |
Manager/Co-ordinator | ₹23,170 |
Social Worker-cum-Early Child Educator | ₹18,536 |
Nurse | ₹11,916 |
Doctor (Part Time) | ₹9,930 |
Chowkidar | ₹7,944 |
आवेदन कैसे करे
इस भर्ती के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आप Email कर सकते हो या फिर Speed Post कर सकते हो। 5 अगस्त 2024 शाम 5 बजे तक।
Email: adcpsiwan@gmail.com
Adress: सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, मालवीय नगर, नई बस्ती , प्रभावती देवी कॉलेज के सामने उत्तर की ओर जाने वाली गली, सिवान (बिहार), पिन-841226