हिमाचल ब्रेकिंग: कुल्लू में बादल फटने से मची तबाही, दुकानें और पुलिया बह गई

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जनपद में बादल फटने से तोष नाला उफान पर आ गया। सूचना है कि यह दो दुकानों सहित पुलिया भी बहा कर ले गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ आवासीय मकानों में पानी पानी घुसने से काफी नुकसान पहुंचा है। बीती रात भारी बरसात के बाद मणिकर्णिका घाट से निकलने वाले तोष नाले में बादल फटने से पानी का जलस्तर बढ़ गया, जिसने सुबह तबाही मचा दी।

कुल्लू में बाढ़ से दुकानें बही
कुल्लू में बादल फटने से तबाही | फोटो साभार: MBM News Network

मौसम विभाग ने हिमाचल में पहले से ही भारी बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया था। कुल्लू के इस क्षेत्र में बादल फटने से सरकारी संपत्ति को भी ख़ासा नुकसान पहुंचा है।

ad

Nikhil Arvindu

मैं निखिल अरविन्दु राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर विगत 5 सालों से लिख रहा हूं।
Back to top button