Bank Holidays In August: बैंक में हो ज़रुरी काम तो जल्दी निपटा लें, इस महीने है 13 दिन छुट्टी

Bank Holidays In August: बैंक हर आदमी की जरूरत है, लेन-देन सहित कई काम है, जिनके लिए बैंक विजिट करना होता है। अगर आपको भी इस महीने बार-बार बैंक जाना पड़ रहा है तो अगस्त महीने में छुट्टी का कैलेंडर देख लें, इस माह चार रविवार सहित स्वतंत्रता दिवस, श्री कृष्ण जन्माष्टमी और रक्षाबंधन जैसे प्रमुख त्योहार मनाएं जाने हैं। इसलिए अगर आपको ज़रूरी काम है तो बाकी शेष दिनों में निपटा लें।

प्रमुख त्यौहारों और रविवार के अलावा इस महीने 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि कैश पेमैंट के लिए ATM 24*7 खुले रहेंगे। वहीं कई‌ ऐसी भी एटीएम है जहां नगदी जमा करने की सुविधा उपलब्ध होती है। यदि आपकी नगदी का राशि बड़ी है, तो जिस दिन बैंक खुला रहेगा उसी दिन जमा कर सकते हैं। डिमांड ड्राफ्ट, चेक और अन्य कार्य भी बैंक शाखाओं में जाकर किए जाएंगे।

अगस्त 2024 बैंक अवकाश कलेंडर

  • 3-4 अगस्त 2024: यदि आप अगरताल से हैं तो‌ ध्यान दें केर पूजा और अगले दिन संडे की छुट्टी रहेगी।
  • 8 August, 2024: तेंदोंग लो रम फात त्योहार के चलते गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
  • 10-11 August 2024: दूसरा शनिवार (Second Saturday Bank Holiday) और दूसरे दिन रविवार का दिन
  • 13 अगस्त, 2024: इंफाल में मनाया जाने देशभक्त दिवस के कारण अवकाश
  • 15 अगस्त 2024: आजादी के पर्व पर देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 अगस्त, 2024: रक्षाबंधन पर्व के कारण उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में सभी बैंक बंद रहेंगे
  • 20 अगस्त 2024: श्री नारायण गुरु जयंती के चलते कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक अवकाश 
  • 23-24 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार और संडे की छुट्टी।
  • 26 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव (श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव) उत्तर भारत के सभी राज्यों सहित दमन और दीव, नागालैंड, मेघालय, आंध्र प्रदेश और त्रिपुरा में बैंक अवकाश रहेगा‌।

इसे भी पढ़ें: Kisan Credit Card: सरकार ने किसानों के लिए शुरू की बड़ी योजना, मिलेगी राहत