Char Dham Yatra 2023: इस तिथि को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट

365
Char Dham Yatra 2023: इस तिथि को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम

उत्तराखंड की प्रसिद्ध Char Dham Yatra 2023 के लिए प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है। वहीं हिन्दुओं के आस्था का प्रतीक श्री बदरी विशाल (बदरीनाथ धाम) का कपाट खुलने की तिथि निश्चित हो गई है।

यह भी पढ़ें- अजेंद्र अजय क़ो सीएम धामी ने दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी 

19 नवंबर को बंद हुए कपाट 

बता दें की Char Dham Yatra का मुख्य पड़ाव बदरीनाथ धाम का कपाट बीते वर्ष 19 नवंबर को अपराह्न 3 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए थे। कपाट बंद होने के साथ ही चार धाम यात्रा का समापन हो गया।

27 अप्रैल को खुलेंगे कपाट 

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर राजदरबार नरेंद्र नगर में आयोजित धार्मिक समारोह में पंचांग गणना पश्चात विधि-विधान से कपाट खुलने की तिथि तय हुई। 12 अप्रैल को गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा होगी और 27 अप्रैल को प्रातः 7 बजकर 10 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।  इस अवसर पर टिहरी राजपरिवार सहित बदरी-केदार मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद थे।