अयोध्या में राम मंदिर बनने से पूरे भारत वर्ष में खुशी की लहर दौड़ उठी है। देश के कोने कोने से श्रद्धालु राम लला के लिए बड़े अनोखे और जबरदस्त तोहफ़ों और मंदिर के ट्रस्ट से स्वागत कर रहे हैं। इस लिस्ट में अरबपति मुकेश अंबानी से लेकर सिनेमा जगत के भी कई दिग्गजों ने दान किया है। किसी ने पैसे से तो किसी ने तोहफ़ों से हाल ही में राम लला के लिए किसी अरबपति ने 11 करोड़ रुपए का मुकुट उपहार में दिया हैं। बता दें की बीते 22 जनवरी को मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के प्रक्रिया को पूरा किया गया था। जिसमें देश के कोने कोने से कई जाने माने दिग्गजों ने शिरकत किया था। जिसमें सबने कुछ न कुछ अनोखा दान किया है तो आज हम उन सभी हस्तियों के बारे में जानेंगे।
पटना के महावीर मंदिर की ओर से अयोध्या में राम मंदिर के लिए 10 करोड़ रुपए दान में दिया गया है। बता दे की महावीर मंदिर ने साल 2020 ,21 ,22, 23 और 24 में हर साल2 करोड़ रुपए करके मंदिर में कुल 10 करोड़ रुपए का दान दिया है। इसके अलावा मंदिर की ओर से सोने का तीर धनुष भी तोहफे के रूप में दिया गया है। वही मंदिर में किसी अगर व्यक्ति के बारे में बात करें तो सबसे अधिक आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक मुरारी बापू ने दान दिया है इन्होंने कुल 11.3 करोड रुपए का दान दिया है और गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंद भाई ढोलकिया ने 11 करोड़ का दान दिया है।