LSG VS RR: Avesh Khan ने Game Changer बन Rajasthan को हराया, झटके 3 विकेट

आईपीएल 2023 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने अपनी गेंदबाजी से राजस्थान के बल्लेबाजों को धूल चटा दी। आवेश खान की शानदार गेंदबाजी के बदौलत लखनऊ ने मैच में जीत दर्ज की और POINT TABLE में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। आखिरी ओवर में Rajasthan Royals को जीत के लिए 19 रनों की जरुरत थी लेकिन लखनऊ के तेज गेंदबाज Avesh Khan ने ऐसा कहर बरपाया की 19 रन बनाने की जगह पर राजस्थान ने आखिरी ओवर में अपने दो विकेट गंवा दिए।

यह भी पढ़ें- CSK की हार के बाद फूटा MS DHONI का गुस्सा, इन्हें बताया हार का ज़िम्मेदार

 

IPL 2023 का 26वां मुकाबला Lucknow Super Giants और RAJASTHAN ROYALS के बीच खेला गया। jaipur में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में Lucknow ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी RAJSTHANकी टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन‌ ही बना पाई और लखनऊ यह मैच 10 रनों से जीत गई।

Avesh khan ने पलटा मैच

एक समय ऐसा लग रहा था कि RAJASTHAN ROYALS यह मैच आसानी से जीत जाएगी लेकिन फिर Lucknow के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट झटके और राजस्थान की पकड़ से मैच दूर होता चला गया। आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे और इस रोमांचक मुकाबले में आवेश खान ने राजस्थान के मुंह से जीत छीनकर हारी हुई बाज़ी जिताई। Avesh khan की पहली गेंद पर चौका जड़कर राजस्थान बल्लेबाजों ने अपने मंसूबे जाहिर कर दिए थे लेकिन तीसरी गेंद पर आवेश खान ने Devdutt Padikkal को out कर मैच को और भी रोमांचक बना दिया.

आखिरी तीन गेंदों पर RAJASTHAN को जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी, लेकिन आवेश खान ने चौथीं गेंद पर Dhruv Jurel को आउट कर राजस्थान से जीत छीन ली। आखिरी दो गेंदों में राजस्थान केवल 3 रन‌ बना सकी और लखनऊ ने 8 रनों से जीत दर्ज कर मैच अपने नाम किया।

Leave a Comment