Ind Vs Sri T20 Series का खिताब अपने नाम करने के बाद आज Team India अपना पहले वनडे मुकाबला श्रीलंका के साथ खेल रही थी और रोमांचक मुकाबले का यह मैच आखिर में बेनतीजा रहा। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भारतीय तेज गेंदबाज Arshdeep Singh को ट्रोल करने लगे।
दरअसल 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। क्रीज पर मोहम्मद सिराज और Arshdeep Singh आखिरी जोड़ी के रुप में खड़े थे और टीम इंडिया को आखिरी 14 गेंदों में जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी। श्रीलंका गेंदबाज Asalanka ने अर्शदीप सिंह को गेंद डाली जिसे मारने के चक्कर में अर्शदीप LbW हो गए और यह मैच बेनतीजा रहा। जिसके बाद यूजर्स ने अर्शदीप सिंह को आड़े हाथों लिया और उन्हें ट्रोल करने लगे।
Image - X[/caption]
अर्शदीप और अक्षर ने बिखेरा जलवा
IND VS SRI के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 230 रन ही बना सकी। श्रीलंका के लिए दुनिथ वेलालागे ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाने में कामयाबी हासिल की।
भारतीय बल्लेबाजी रही फेल
231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर फेल रही। कप्तान रोहित शर्मा की 47 गेंद में 58 रनों की पारी के अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाया और लगातार एक के बाद एक विकेट गंवाते रहे। गेंदबाजी के बाद Axar Patel ने बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को संभालने की कोशिश की लेकिन उनका विकेट खोने के बाद भारत मैच में पिछड़ गया और आखिरी 14 गेंदों में भारत को जीत के लिए 1 रन की दरकार थी लेकिन अर्शदीप सिंह के आउट होते ही यह मैच बेनतीजा रह गया।
Arshdeep Singh हुए ट्रोल
पहले वनडे मुकाबला बेनतीजा रहने पर एक यूर्जस ने लिखा कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया ? Shannon Gabriel moment for Arshdeep Singh, वहीं अन्य एक यूजर्स ने लिखा कि जब मैच टाई हो चुका तो उस समय इस शॉट की क्या जरूरत थी 🙆🥺 ओलंपिक में हमेशा हार देखते देखते यहां भी अब शुरू हो गए है [caption id="attachment_12318" align="alignnone" width="300"]