उत्तरकाशी जनपद से दुखद खबर सामने आ रही है जहां ज्ञानसू स्थित वार मेमोरियल में कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हर्षिल आमी में तैनात 11 वीं बटालियन जेकलाई के चार जवान करंट की चपेट में आ गए, जिसमें सेना के एक जवान की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत पहले से बेहतर बताया जा रही है।
यह भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में उत्तरकाशी की दो महिलाएं और एक युवती लापता, ढूंढने में करें सहयोग
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जनपद के ज्ञानसू शहर में स्थित वार मेमोरियल में बुधवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होना था। जिसके लिए मंगलवार को हर्षिल की 11वीं बटालियन जेकलाई तैयारी कर रहे थे लेकिन मंगलवार शाम को जिले में तेज आंधी तूफान आया। जिसकी वजह से बिजली का तार टैंट के पोल से टकरा गया जिससे सेना के 4 जवान उसकी चपेट में आ गए। हादसे में राइफलमैन करण आजाद निवासी चुकेरा महानपुर कठुआ (जम्मू-कश्मीर) की मौत हो गई।
घायल हुए जवान
- गणेशराज पुत्र करनशर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी बजीरा चैक पोस्ट खानपुर तहसील मारहीन जिला कठूवा जम्मू कश्मीर
- पवनकुमार पुत्र श्री छज्जूराम उम्र 22 वर्ष निवासी रामपुर पोस्ट विजयपुर तहसील शम्बा जम्मू कश्मीर ।
- विशाल शर्मा पुत्र श्री राजकुमार उम्र 20 वर्ष निवासी चाकबूलमा पोस्ट राजपुरा हिरानगर जिला शम्बा जम्मू कश्मीर
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। विधायक सुरेश चौहान नें जिला अस्पताल में जाकर तुरन्त जिला प्रशासन को निर्देशित कर जिला अस्पताल में सैनिक का तुरन्त ईलाज कर आवश्यक सेवाओं का निदेश दिया और मृत सैनिक को अपनें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए प्रशासन को निदेशित किया।