स्कूली बच्चों के लिए अपणु स्कूल अपणु प्रमाण योजना की शुरुआत, पढ़िए पूरी खबर

14
स्कूली बच्चों के लिए अपणु स्कूल अपणु प्रमाण योजना की शुरुआत, पढ़िए पूरी खबर

यदि आप भी अपने स्कूली बच्चों के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन करने का विचार बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहतर हो सकती है। उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी हाईस्कूल और इंटर कॉलेज में अध्ययनरत कक्षा 10वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए एक योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम अपणु स्कूल अपणु प्रमाण योजना रखा गया है। आखिर इस योजना में क्या है खास , इसकी जानकारी हम आपको आगे आर्टिकल में दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कनाडा में उत्तराखंड के संजय चंद की खास पट्टी रेस्टोरेंट, जाने क्या है खास

अपणु स्कूल अपणु प्रमाण योजना उत्तराखंड के सभी राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेज में अध्ययनरत कक्षा दसवीं से बारहवीं के समस्त छात्रों के लिए है। टिहरी जिलाधिकारी सौरभ गहरवाल ने यह योजना तैयार की, जिसके बाद पहले चरण में यह योजना टिहरी गढ़वाल और देहरादून में लागू की जा रही है।

इस योजना के माध्यम से छात्रों के प्रमाणपत्र तैयार करने से पहले विद्यालय स्तर पर सात दिवसीय शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाचार्य मौजूद रहेंगे और छात्रों के प्रमाण पत्र तैयार करेंगे। बोर्ड परीक्षाओं के बाद यह शिविर राजकीय विद्यालयों में आयोजित होंगे और इस पूरी प्रक्रिया में लाभार्थी छात्र-छात्राओं का विवरण शिक्षा निदेशालय भेजना होगा।

Apnu School Apnu Certificate Scheme

अपणु स्कूल अपणु प्रमाण योजना के तहत स्कूली छात्रों का मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र, पर्वतीय प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) प्रमाण पत्र  समेत तमाम प्रकार के प्रमाण पत्र बनावाए जाएंग। शुरुआत चरण में यह योजना टिहरी और देहरादून जनपद में लागू होगी,  जिसके बाद यह योजना सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा के प्रभारी निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने इस आशय का पत्र प्रदेशभर के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारी को जारी किया।