Anupama Written Update: माही और आध्या को साथ देख खुश हुई अनुपमा 

Anupama 16 September 2024 written update: चौहान उपमा के आज के एपिसोड में जहां सभी लोग ओणम सेलिब्रेट करते हैं तो वही परितोष या तय करता है कि वह ओणम के सेलिब्रेशन को खराब करके रहेगा तभी उसे घर घर खाली करने का नोटिस आ जाता है सभी लोग परेशान हो जाते हैं।

टीवी शो अनुपमा आज की शुरुआत अनुज को तैयार होते देख अनुपम बहुत खुश होती है। वह यह सोचती है कि वह अपने प्यार को अनुज के प्रति नियंत्रित क्यों नहीं कर पा रही है। आगे वह अपनी नजर को हटाने की कोशिश करती है अनुज भी मन ही मन अनु के साथ एक रोमांटिक सीन इमेजिन करता है । अनुज तैयार होकर अब ऑफिस के लिए निकलता है जहां मैनेजर उसे नौकरी देने से साफ तौर पर मना कर देता है वह टूट जाता है वही अनु भी अनुज के लिए प्रार्थना करती है और दोनों एक साथ मंदिर में एक दूसरे से टकराते हैं एक दूसरे को वहां देखकर दोनों शौक में चले जाते हैं जिसके बाद अनुज उसे कॉन्ट्रैक्ट के बारे में पूछता है तो अनु उसे आश्वासन देती है की कॉन्ट्रैक्ट तो उसे जरूर मिलेगा वही सभी लोग एक दूसरे को देखकर खुश होते हैं।

सागर को सपने में एक डर सताए रहता है कि काश वह अनु से उसके दिल की बात बता सके कि वह मीनू से प्यार करता है और सागर सपने में ही उनसे माफी भी मांगता है तभी बाला कर उसे जगाता है और उसे कहता है कि अगर वनों के प्रति खुद को गिल्टी महसूस कर रहा है तो वह सागर उसे साफ तौर पर मना कर देता है वही भैया फैसला करता है कि वह अनु से मीनू के बारे में सारी बात साझा करेगा।

दूसरी तरफ डॉली भी मीनू को धमकाती है कि वह सागर से दूर रहे क्योंकि सागर उसे उसकी पैसों की वजह से प्यार करता है और वह जानती है कि अनु यह सब उससे करवा रही है मीनू से डांटती है और उसे कहती है कि उसे पता है की ऐसी कोई बात नहीं है और दोनों या फैसला करते हैं कि वह अनु से एक दूसरे के बारे में जरूर बात करेंगे।

माही और आध्या को साथ देख खुश हुई अनुपमा

आध्या माही के साथ मस्ती करती है और उसे पढ़ती भी है।‌ माही और आध्या को एक साथ देखकर अनु बहुत खुश होती है वही आध्या भी अनुज और अनु के लिए भगवान से प्रार्थना करती है कि वे दोनों एक हो जाए और एक दूसरे के साथ अच्छे से रहे।

लीला रहती है कि उन्हें ओणम सेलिब्रेशन में जाना है, मगर उसे डर है कि परितोष गुस्सा करेगा। इस पर किंजल उसे समझता है कि उसे उसकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है वे लोग जरूर ओणम सेलिब्रेशन में जाएंगे जिस पर लीला उसे पूछता है कि क्या हुआ परितोष को छोड़ने का योजना बना रही है जिस पर किंजल रहती है कि वह रिश्ता कब का खत्म हो चुका है।

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.
Back to top button