Anupama Episode Update: एपिसोड की शुरुआत में मेघा आध्या की ओर दौड़ती है मगर अनुज के सामने आ जाती है और चाकू उसे लगती है मेघा भी चौंक जाती है वीरेन चौंक जाते हैं और वहां मौजूद सभी लोग डर जाते हैं क्योंकि अनु बेहोश हो जाती है अनुज अध्या बाकी सभी सदस्य अनु को घेर कर खड़े होते हैं वह पूछते हैं कि आखिर उसे हो क्या गया है वह उसे यूं अकेला छोड़कर नहीं जा सकती मगर अनु बेहोश हो जाती है अनुज एंबुलेंस को फोन करने बोलता है तो परितोष उसे बताता है की एंबुलेंस को आने में समय लगेगा वह गाड़ी से ही अनु को ले जाए परितोष अनुज अध्या सभी लोग अनु को एक अस्पताल लेकर पहुंचते हैं।
जहां डॉक्टर अनु को सीरियस बताते हैं वह कहते हैं कि अनु का बचना नामुमकिन है अनुज यह तय करता है कि वह अनु के लिए प्रार्थना करेगा और डॉक्टर उसकी बातों को सीरियसली लेंगे और अनु को हॉस्पिटल से वापस ना भेज कर ओटी में ले जाएंगे वह कान्हा जी से प्रार्थना करता है कि वह उनकी अनु को ठीक कर दें घर पर बाबूजी बहुत निराश होते हैं वह यह तय करते हैं कि जब तक उनकी बेटी ठीक नहीं हो जाती वह किसी भी भगवान की प्रार्थना नहीं करेंगे वही शाह हाउस में सभी लोग एक होकर अनु के लिए प्रार्थना करते हैं।