Anupama 29 August 2024 Written Update

आज के एपिसोड की शुरुआत में अनु अध्या को मेघा से बचाने की बारे में सोचती है और यह फैसला करती है कि उसे बचाने के लिए वह पुलिस की मदद लेगी हालांकि वह मेघा के प्रति और उसके बच्चे की प्रति हुई चीजों को याद कर बुरा महसूस करती है।

Anupama 29 August 2024 Written Update:  स्टार प्लस के मशहूर शो अनुपमा के एपिसोड में शो की मेकर्स ने आध्या की एंट्री कर दी है तो वही घर वाले मीनू की शादी को लेकर तैयारी में है हालांकि मीनू ने शादी से इनकार कर सागर के प्रति अपने प्यार को सबको बता दिया है।

आज के एपिसोड की शुरुआत में अनु अध्या को मेघा से बचाने की बारे में सोचती है और यह फैसला करती है कि उसे बचाने के लिए वह पुलिस की मदद लेगी हालांकि वह मेघा के प्रति और उसके बच्चे की प्रति हुई चीजों को याद कर बुरा महसूस करती है मगर वह आध्या के लिए किसी भी तरीके की कोई भी परेशानी न लेने की बात कहती है वही वीरेन मेघा से आध्या को परेशान करने के लिए मना करने को कहता है वह उसे कहता है कि वह उसे इस तरीके से परेशान ना करें क्योंकि वह केवल उसके पालक माता-पिता है जबकि बायोलॉजिकल माता-पिता कोई ओर है।

Anupama 29 August 2024 Written Update

Anupama 29 August 2024 written update में मेघा उसे पहले तो यह कहती है कि वह उसे आध्या कहना बंद करें उसका नाम प्रिया है और वह उसे कहीं भी नहीं जाने देगी। वह उसे अपने साथ कहीं और शिफ्ट करेगी वह उसे बार-बार कहती है की उसे आध्या से दूर बिल्कुल भी ना किया जाए वह अंत में यह भी मानती है कि उसकी बेटी की मौत उसके लापरवाही की वजह से ही हुई थी।

बेटी के लिए कुछ भी करने को तैयार अनु

अनु को मेघा के प्रति संवेदना होती है मगर वह अपनी बेटी के लिए कुछ भी करने को तैयार है, जब अनु घर देरी से पहुंचती है तो बापूजी उससे पूछते हैं कि वह इतनी लेट क्यों आई है जिस पर वह बताती है कि वह जन्माष्टमी की तैयारी में लगी हुई है पूरा शाह और आशा भवन जन्माष्टमी उत्सव को मानता है वह अनुज से भी बताती है कि वह उसे आध्या से बहुत जल्द ही मिलवाएगी आध्या भी बहुत उत्सुक है कि वह उससे बहुत जल्द ही मिलेगी अनुज बार-बार आध्या को याद करता है।

वह उसके बारे में सोचता है और उससे मिलने की बात के बारे में कहता है वही शाह हाउस में लड़के वाले मीनू से बातचीत करते हैं और वह उससे पूछते हैं कि वह शादी के बाद यूएस शिफ्ट होने के लिए तैयार है या नहीं जिस पर वह साफ तौर पर इंकार कर देती है लीला और परितोष इस बात से मीनू से गुस्सा होते हैं

मीनू की बढ़ी चिंता

इस बात पर परितोष उससे पूछता है कि क्या वह सागर से प्यार करती है तुम मीनू इस बात को स्वीकृति दे देती है तो परितोष उसे डराने की कोशिश करते हुए कहता है कि वह ऐसा ना हो की वनराज से रिश्ता तोड़ बैठे तो मीनू उसे कहती है कि वह उसे ज्ञान बिल्कुल ही ना दे इस बात से लीला को मीनू के प्रति चिंता और ज्यादा बढ़ जाती है।

डिंपल टीटू में भी बहुत बहस बाजी होती है वह यह सोचते हैं की कि वह अपने रिश्ते पर काम करेंगे डिंपी उसे एक फोटो क्लिक करने के लिए कहती है जिस पर टीटू उसे ताना मारता है डिंपी उसे कहती है कि उसे केवल पड़ोसियों में ही इंटरेस्ट है इस पर वह गुस्सा हो जाता है।

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.
Back to top button