Anupama 29 April 2024 Written Update: स्टार प्लस के शो अनुपमा में आध्या श्रुति अनुज और अनुपमा के रिश्तो और उनके कसमकश के बीच घूमती नज़र आ रही है। शो की शुरुआत में अनुपमा श्रुति के पास घर में रहने की इजाजत लेने जाती है और उससे कहती है कि वह केवल अध्याय के लिए यहां रहने आई है और वह पूरी कोशिश करेगी कि वह अनुज और श्रुति के रिश्ते में किसी प्रकार की दखलअंदाजी ना करें।
अनुपमा श्रुति का धन्यवाद भी कहती है कि उसने छोटी के पास उसे रहने देने की इजाजत दी है जिस पर श्रुति भी उसका थैंक यू कहती है।