Anupama (28 April 2024): स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले ड्रामा सीरियल अनुपमा(Anupama ) के आज के एपिसोड में अनुज ने अनुपमा को एक होटल में मिलने के लिए बुलाया है। वह अनुपमा से यह रिक्वेस्ट करता है कि वह फिलहाल अनुज के घर पर आकर श्रुति और आध्या का ख्याल रखें। वह उसे कहता है कि आध्या को अभी पिता की नहीं एक मां की जरूरत है, अगर श्रुति इस हाल में ना होती तो वह उसे पूछता भी नहीं है मगर श्रुति खुद अभी जोखिम में है इसलिए, उसे लगता है कि अनु के अलावा उसे कोई और नहीं संभाल सकता है।
यह सब बातें सुन अनु केवल रोती रहती है हालांकि, अनुज उससे यह भी कहता है कि अगर वह नहीं चाहती है तो उसे वह फोर्स नहीं करेगा मगर यह रिक्वेस्ट है कि, वह घर आकर आध्या को कुछ समय के लिए ठीक करने में उसकी मदद करें।