Anupama, (27 April 2024): शो की शुरुआत मे अनुपमा अपने कंपटीशन के बाहर होने की वजह से काफी बुरी तरह ट्रोल हो रही थी। ऑनलाइन यह सब कुछ देखकर अनुपमा पूरी तरीके से टूट चुकी थी, यशदीप मौके पर पहुंचकर अनुपमा के हाथों से मोबाइल फोन को हटाकर उसे हिम्मत देने की कोशिश करता है मगर अनुपमा की परेशानी उसकी बातों से दूर नहीं होती है। हालांकि उसे हिम्मत जरूर मिलती है। बातों ही बातों में यशदीप उसे बताता है कि सुबह से न जाने क्यों यह अनुज का फोन लगातार उसे आए जा रहा है।
इसपर अनुपमा श्रुति की सेहत के बारे में पूछती है और अनुज को फोन लगाती है। हाल-चाल पूछने पर उसे पता चलता है कि की श्रुति तो बिल्कुल ठीक है मगर आध्या ठीक नहीं है। अनुज उससे कहता है कि उसे उसकी अनु की जरूरत है। काश वह इस वक्त एक साथ होते काश वह दोनों मिलकर छोटी को संभाल पाते मगर ऐसा नहीं हो सकता है।