Anupama 25 April 2024 Written Update: स्टार प्लस के पापुलर सीरियल अनुपमा के महा एपिसोड में की शुरुआत अनुपमा को आए एक मेसेज से होती है। जो अनुज का होता है, मेसेज में श्रुति और अध्या के साथ का फ़ोटो रहता है, जिसको देखकर अनुपमा बहुत खुश होती है।
आज के महा एपिसोड में (Anupama 25 April 2024) बापू जी बहुत परेशान नज़र आते हैं, बा उन्हें दवाई देती है, तो बापू जी उनसे गुस्सा करता है। जिसपर बा वनराज का सपोर्ट करती नजर आती है, मगर बापू जी बहुत गुस्से में नज़र आते हैं और वनराज से ऐसा अनर्थ करने से मना करता है। बा दवाई देकर चली जाती है और उनसे बाहर आने को कहती है। बापू जी वनराज से बात करते है और उसे ख़ूब सुनाते है वनराज द्वारा किए गए हरकतों के बारे में बात करते है।अब डिंपी के शादी के बारे में बोलते है और अनुपमा और काव्या के रिश्ते को लेकर भी खूब सुनाते है। और उससे कहते हैं की वो डिंपी के जीवन को बर्बाद न करें। डिंपी अपने कमरे में थी तभी काव्या उससे बात करने पहुंचती है की तभी टीटू का कॉल आ जाता है।