Anupama 24 April 2024 Episode Written Update. शो के शुरुआत में अनुपमा अध्या को देखकर ख़ूब रोती है मगर अध्या शॉक में है। अध्या गिरने लगती है कि तभी अनुपमा (Anupama) उसे पकड़ लेती है और अध्या उसके गले लग जाती है। अनुपमा और अध्या एक क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं व अनुपमा अध्या के बचपन को याद करती है।
इसी दौरान बा वनराज पर इतनी जल्दी इंडिया आने की वज़ह से गुस्सा करती है तो बापूजी सबको शांत करते हैं। जिसके प्रतिउत्तर में वनराज अनुपमा पर गुस्सा करता है कि वो हॉस्पिटल क्यों गई! पूरा परिवार अनुपमा को डिफेंड करता है, मगर वनराज लगातार कहता है कि अनुपमा इस बात से बहुत खुश होती है कि श्रुति और अनुज की शादी न हो और बापू जी उसे ख़ूब सुनाते है।
https://youtu.be/qsPh4Z6MBZc?si=o5Ll6We7rICwsm4E