Anupama 15 September 2024 Written Update : आज माही को अनु शाह हाउस से आशा भवन में ले आती है। जिससे आशा भवन की सभी लोग बहुत खुश है वहीं लीला बहुत परेशान होती है क्योंकि उन्हें बिल्कुल भी एहसास नहीं था कि कोई भी सदस्य आशा भवन में जाने से पहले उनके बारे में सोचता ही नहीं है।
आज के एपिसोड की शुरुआत में जहां अनु परेशान होती है तो वही परितोष अनु से बाहर जाने को कहता है वह यह तय करता है कि वह माही को किसी भी हाल में घर में नहीं रखेगा वह उसे किसी होटल में छोड़ आएगा मन ही मन बहुत डर जाती है वह बार-बार परितोष से विनती करती है कि वह कहीं और नहीं जाना चाहती है अनु उसे आगाह करती है और वह नहीं मानता है इसके बाद अनु यह तय करती है कि वह माही को अपने साथ आशा भवन लेकर के जाएगी यहां तक की इस बात से अनुज उसे यह भी कहता है कि वह महान बनने के लिए यह सारी चीज कर रही है।
Anupama 15 September 2024 Written Update
आशा भवन में सभी लोग माही का वेलकम करते हैं बाल माही से कहता है कि जब भी कोई नया सदस्य आशा भवन में आता है तो उसका वेलकम बहुत ही अच्छे तरीके से किया जाता है माही बहुत खुश होती है क्योंकि वह अब अपनी अनु के साथ आशा भवन में ही रहेगी परी अंश ईशानी माही को लेकर या कहते हैं कि वह बहुत भाग्यशाली है कि उसे अनु के साथ रहने का मौका मिल रहा है इधर डिंपी और टीटू के बीच में भी बहुत बहस बाजी होती नजर आती है किंजल और टीटू एक दूसरे से बात करते हैं कि उन्हें भी अब शाह हाउस में रहने का मन नहीं होता है उनकी यह बातें सुनकर लीला निशब्द शब्द रह जाती है।
आगे आएगा ट्विस्ट
वही हसमुख अनु से बात करता है और वह माही को लेकर जानकारी इकट्ठा करता है जिसके बाद हंसमुख उससे कहता है कि वह बहुत चिंतित है कि आखिर काव्य उससे बच क्यों रही है अनु भी कहती है कि उसे भी इस बात की चिंता है और यह भी सच है कि शाह हाउस में उसे वनराज ने अच्छे से नहीं रखा है। अनु या फैसला करती है कि वह माही के सारे खर्च उठाएगी और यह तय करती है कि आगे भी वह इस बात का ध्यान रखेगी आने वाले समय में अगर काव्य आती है तो सब कुछ शायद पहले जैसा हो सकता है वही हसमुख उसे अनुज को लेकर भी सोचने को कहता है।