Hindu LiveHindi News, Tech News, Auto and Cars News

Anupama 12 April 2024: अनुपमा की तबीयत हो सकती है ख़राब!

Anupama 12 April 2024: एपिसोड की शुरुआत में यशदीप डेकोरेशन की तारीफ़ करता नज़र आता है, जिसपर अनुपमा कहती है कि वो एक बार सब दोबारा से चेक करेगी ताकि किसी चीज़ की कोई कमी नहीं हो। साथ ही यशदीप शाह परिवार के आने के बारे में अनुपमा से पूछता है जिसपर अनुपमा कहती है … Read more

0
1
Anupama 12 April 2024: अनुपमा की तबीयत हो सकती है ख़राब!
Anupama 12 April 2024: एपिसोड की शुरुआत में यशदीप डेकोरेशन की तारीफ़ करता नज़र आता है, जिसपर अनुपमा कहती है कि वो एक बार सब दोबारा से चेक करेगी ताकि किसी चीज़ की कोई कमी नहीं हो। साथ ही यशदीप शाह परिवार के आने के बारे में अनुपमा से पूछता है जिसपर अनुपमा कहती है की वो आने ही वाले होंगे। [caption id="attachment_10351" align="aligncenter" width="1200"]Anupama episode 12 April 2024 written update Anupama episode 12 April 2024 written update[/caption] वहीं दूसरी तरफ किंजल, हंसमुख, लीला गेट पर पहुंचते हैं जहां लीला की लड़ाई गार्ड से होने लगती है गार्ड लीला से निमंत्रण कार्ड मांगता है जिसपर लीला लड़ाई करने लगती है बीच में आकर किंजल और काव्या बा को शांत रहने बोलते है। बा अनुज के घर को देखकर चौंक जाती है और वनराज से कहती है की अनुज का घर कितना खूबसूरत है। किंजल परितोष का इंतजार करती नज़र आती है क्योंकि वो अनुज के क्लाइंट के साथ मीटिंग करने गया होता है।

बिजी ने लीला को बताया इर्ष्यालु

बिजी शो में लीला को इर्ष्यालु बताती है और उन्हें ख़ूब बुरा भला कहती इतने में अनुपमा बाहर आती है जिसपर वनराज उससे कहता है की वो अनुज और श्रुति की शादी से खुश नज़र नहीं आ रही है जिसपर अनुपमा कहती है की वो फंक्शन का मेज़बानी कर रही है और वो बहुत खुश है की अनुज और श्रुति की शादी हो रही है। अनुपमा यह भी कहती है की वो बहुत जल्द मरने वाली है। परितोष की वापसी होती है और वो किंजल को अप्रत्याशी बताता है और उससे कहता है की इन मामलों में वो न बोले। हंसमुख अनुपमा के पास आता है और अनुपमा को प्यार करता है साथ ही उसके हिम्मत की भी प्रशंसा करता है और दोनों आपस में बात करने लग जाते है। उसके बाद सब शादी के लिए अंदर चले जाते हैं और अध्या स्टेज संभालती नज़र आती है।
E
WRITTEN BY

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.