Anupama 12 April 2024: एपिसोड की शुरुआत में यशदीप डेकोरेशन की तारीफ़ करता नज़र आता है, जिसपर अनुपमा कहती है कि वो एक बार सब दोबारा से चेक करेगी ताकि किसी चीज़ की कोई कमी नहीं हो। साथ ही यशदीप शाह परिवार के आने के बारे में अनुपमा से पूछता है जिसपर अनुपमा कहती है की वो आने ही वाले होंगे।
[caption id="attachment_10351" align="aligncenter" width="1200"]
Anupama episode 12 April 2024 written update[/caption]
वहीं दूसरी तरफ किंजल, हंसमुख, लीला गेट पर पहुंचते हैं जहां लीला की लड़ाई गार्ड से होने लगती है गार्ड लीला से निमंत्रण कार्ड मांगता है जिसपर लीला लड़ाई करने लगती है बीच में आकर किंजल और काव्या बा को शांत रहने बोलते है। बा अनुज के घर को देखकर चौंक जाती है और वनराज से कहती है की अनुज का घर कितना खूबसूरत है। किंजल परितोष का इंतजार करती नज़र आती है क्योंकि वो अनुज के क्लाइंट के साथ मीटिंग करने गया होता है।
