टिहरी गढ़वाल: नाबालिक किशोरी के अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
टिहरी गढ़वाल के थाना क्षेत्रांतर्गत नाबालिक किशोरी के अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।
यह भी पढ़ें- टिहरी: नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल को एक व्यक्ति ने टिहरी गढ़वाल जनपद के थाना घनसाली में सूचना दी कि 5 अप्रैल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण किया गया है। सूचना के आधार पर थाना घनसाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और नाबालिग किशोरी की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई।
नाबालिक किशोरी की खोजबीन के लिए संभावित इलाकों में तलाशी की गई और बीते रविवार को पुलिस ने अपहरणकर्ता जसपाल पुत्र बलबीर निवासी ग्राम कस्तल मन्दार, पट्टी ढुंगमन्दार थाना घनसाली को गिरफ्तार किया तथा आरोपी के कब्जे से नाबालिग किशोरी सकुशल बरामद की गई।