OnePlus अब ले आया धमाकेदार ऑफर मात्र ₹16499 में मिलेगा ये धांसू फोन

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G: मिड प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) अपने कैमरा क्वालिटी और शानदार लुक की वजह से भारतीय बाजार में छाया हुआ है। कंपनी का बजट स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की सफलता के बाद कंपनी ने इसका अपग्रेडेड वर्जन OnePlus CE 3 Lite को अपने ग्राहकों के लिए लांच किया था। इस फ़ोन की शुरुआती कीमत 21,000 रुपए थी, लेकिन इन दिनों कंपनी इसे ₹16499 रुपए में बेच रही है।

क्या है फोन में ख़ास

वनप्लस का यह सबसे सस्ता फोन है क्योंकि OnePlus कंपनी के स्मार्टफोन्स को एक प्रीमियम सेगमेंट में माना जाता है। अक्सर कंपनी अपने मोबाइल ₹30000 से ₹40000 रुपए की रेंज में ही लांच करती है। बात करें OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की तो मोबाइल में 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है। कैमरे पर नजर डालें तो इसमें 108 मैगापिक्सल रियर तथा 32 मैगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

 

फोन 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है जिसे चार्ज करने के लिए 67‌W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। परफार्मेंस इन्हैंस करने के Snapdragon का 695 प्रोसेसर भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट, 8GB रैम और 256 GB जीबी इंटरनल स्टोरेज तथा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लांच किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Redmi Note 15Pro Max Price and Specs

कीमत हुई ड्राप

OnePlus Nord CE 3 Lite की कीमत लांच के समय ₹20,999 रखी गई थी जो ऑनलाईन स्टोर पर ऑफर में ₹19,999 में मिल रहा था। बाद में कंपनी ने इसका रेट कम करके ₹17499 कर दिया। कीमत में दो हज़ार रुपए की कटौती के बाद इस स्मार्टफोन की सेल में काफी इजाफा हुआ। यदि इस फ़ोन HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करके आनलाईन स्टोर से खरीदा जाता है तो ₹1000 का कैशबैक भी दिया जाता है।

 

ad

Deepak Panwar

Journalist by profession and the founder of Hindu Live. Has excelled Ba Journalism in Digital Media. A top grade writer with working experience of almost 6 years.
Back to top button