उत्तराखंड में विजिलेंस टीम लगातार भ्रष्टाचार पर वार कर रही है। एक के बाद एक रिश्वत लेते हुए सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार हो रहे है। एक बार फिर से विजिलेंस टीम ने नियुक्त राजस्व उप निरीक्षक को सहयोगी के साथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया हैं। मामला ऊधम सिंह नगर जिले की तहसील काशीपुर का है। सभी आरोपियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर कानूनी कार्यवाई की है। पीड़ित ने टोल फ्री न0 1064 पर कॉल कर बताया कि उधमसिंह नगर के काशीपुर तहसील में नियुक्त पटवारी रिश्वत की मांग की थी। आरोपी पटवारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा पीड़ित से आय प्रमाणपत्र बनाने की एवज में 7000 रू0 रिश्वत की मांग की जा रही थी। पीड़ित की शिकायत के आधार पर ट्रैप टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया हैl
सतर्कता टीम ने कार्यवाही कर बुधवार को पटवारी धर्मेन्द्र कुमार एवं अलाउद्दीन को शिकायतकर्ता से 7,000 रुपए की रिश्वत लेटे हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।