महिंद्रा बोलेरो हुई इतनी सस्ती, कीमत जानकार दंग रह जाओगे

महिंद्रा बोलेरो और स्कॉर्पियो भारतीय लोगों की पसंदीदा गाड़ियों में से एक मानी जाती हैं। शहरी क्षेत्रों के लिए जहां अधिकतर लोग स्कॉर्पियो को पसंद करते हैं, तो ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भारतीय ग्राहक बोलेरो को किफायती माना जाता है। इसकी सबसे बड़ी वजह ग्रामीण इलाकों के कच्ची सड़को पर भी इसकी परफॉर्मेंस बेहद जबरदस्त रहती हैं। जिस वज़ह से पिछले 23 सालों से बोलेरो भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाए बैठी है।

आपको यह भी बता दें की महिंद्रा बोलेरो के फीचर्स उतने भी कुछ ख़ास नहीं है मगर इसके राइडिंग एक्सपीरियंस लोगों को बहुत पसंद आया करती हैं और एक समय ऐसा भी था जब यह सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक थी।

महिंद्रा बोलेरो
फोटो @Mahindra& Mahindra

प्राइस रेंज की अगर बात करें तो ऑन रोड इसकी कीमत 10 लाख़ रुपए में मिल सकती हैं और इसके दूसरे वैरिएंट NEO को शहरी क्षेत्रों के लिए डिज़ाइन किया गया हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 10 लाख़ रुपए की महिंद्रा को खरीदने के बाद भी कोई फ़ायदा नज़र नहीं आता है इससे अच्छा तो 4 लाख़ में एसयूवी ख़रीद सकते हैं। जिससे आप अपने बिज़नेस पर्पज को भी आगे बढ़ा सकते हैं।

5 से 6 लाख़ में मिल रही महिंद्रा बोलेरो

बोलेरो को शो रूम से खरीदने वाले ग्राहक कम हैं, जबकि सेकंड हैंड में यह अधिक बिकती हैं। यह मार्केट में 5 से 6 लाख़ रुपए में मिल जाती हैं जिसकी कंडीशन बेहद अच्छी भी होती हैं और उससे भी सस्ती यह ऑनलाइन मार्केट में मिल सकती हैं काम सिर्फ़ इतना होता है की केवल इसे अच्छे जगह से अच्छे दाम पर खरीदें।

इसे भी पढ़ें: Toyota Raize 2024 जल्द होगी लांच, कीमत इतनी कि अब मारुति की कारें भूल जाओगे

ऑनलाईन मार्केट की बात करें तो Carwale महिंद्रा बोलेरो 3.40 लाख़ में अच्छे कंडीशन में मिल सकती हैं जो की 2014 की मॉडल हैं। वहीं spinny पर महिंद्रा बोलेरो के 2015 के मॉडल को 5 लाख़ रुपए में अपने वेबसाइट पर बेच रहे हैं।