उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में बंपर तबादले, देखें पूरी लिस्ट

शिक्षा विभाग तबादले: उत्तराखण्ड अधीनस्थ शिक्षा बोर्ड ने शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादलों समेत पदोन्नति की है। अपर निदेशक पौड़ी गढ़वाल एस.बी जोशी ने बीते 19 जनवरी 2024 की इसकी अधिसूचना जारी की है। विभाग ने माध्यमिक शिक्षा के ...

Photo of author

शिक्षा विभाग तबादले: उत्तराखण्ड अधीनस्थ शिक्षा बोर्ड ने शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादलों समेत पदोन्नति की है। अपर निदेशक पौड़ी गढ़वाल एस.बी जोशी ने बीते 19 जनवरी 2024 की इसकी अधिसूचना जारी की है। विभाग ने माध्यमिक शिक्षा के हिंदी संवर्ग के 21 शिक्षकों की पदोन्नति तथा ट्रांसफर के साथ ही 5 प्रधानाध्यापकों का भी फेरबदल किया है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड उद्यान विभाग में एक और बड़ा घोटाला, फर्जी निकले किसान लाभार्थी

समान्य संवर्ग में ताजवर सिंह जगवाण (सहायक अध्यापक) जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिल्लू, अगस्त्य मुनि रुद्रप्रयाग में सेवा दे रहे थे, उन्हें अब राजकीय प्राथमिक विद्यालय पठालीधार में स्थानांतरित किया गया है। इनके अलावा चमोली जनपद में 1, टिहरी से 7, पौड़ी गढ़वाल से 7, उत्तरकाशी जनपद से 3 शिक्षकों का तबादला किया गया है। महिला संवर्ग में 2 प्रधानाध्यापिका बीना आर्य तथा  कुसुम रावत का तबादला किया गया है।

Teacher transfer order news uttarakhand

About the Author