उत्तराखंड: पुलिस महकमे में इन अफसरों के हुए तबादले, देखें लिस्ट

देहरादून. उत्तराखंड में पुलिस महकमे में अपर निदेशकों सहित ट्राफिक पुलिस के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक करन सिंह ने गढ़वाल मंडल के अलग-अलग जनपदों के उप निरीक्षकों सहित 22 इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर के आर्डर जारी किए हैं।

इसे भी पढ़ें: उत्तरकाशी: लोन दिलाने के नाम पर 14 लाख की ठगी, बिहार से आरोपी गिरफ्तार

यह ट्रांसफर आर्डर आज (15, जनवरी 2023) को देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय से जारी किया गया है। आदेश में 9 उप निरीक्षक और 22 ट्राफिक पुलिस इंस्पेक्टरों का नाम शामिल है। जिन्हें अब अलग अलग थाना क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा।

उत्तराखंड पुलिस तबादले
फोटो: ट्रांसफर आर्डर छायाप्रति

आदेश में नैनीताल जनपद में स्थित भुपेंद्र सिंह धोनी को सहायक सेना नायक के रुप में रुद्रपुर में भेजा गया है। वहीं राकेश रावत को हरिद्वार से देहरादून, शिवराज सिंह बागेश्वर जनपद से रामनगर नैनीताल, शयामदत्त नौटियाल पौड़ी गढ़वाल से देहरादून, अनुज कुमार को उत्तरकाशी से पौड़ी, बहादुर चौहान को पुनः हरिद्वार में ही भेजा गया है।

तबादला ट्राफिक पुलिस
ट्राफिक पुलिस इंस्पेक्टरों तबादला
ad

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.
Back to top button